फ्रीलांसिंग क्य है ? What Is Freelancing In hindi

फ्रीलांसिंग यानि अपना बॉस खुद बनना। इसमें आप करते यह है कि किसी भी फ्रीलांसिंग साइट पर जाकर साइनअप करते है ।

जिनमे Fiverr, Upwork और अन्य भी है , इसमे आप अपनी योग्यता को बेचते है ।

इसमे भी कई प्रकार की Skills आती है जैसा कि – लोगो बनाना , कॉन्टेंट लिखना , पोस्टर बैनर बनाना , वेब डेवलोपमेन्ट , ब्लाग लिखना , सी वी बनाना , डिजिटल मार्केटिंग , SEO आदि

इसके अलाव भी हम देखे तो पिक्चर एडिटिंग (इसमे एग्रीमेंट होता है कि एडिटर ना तो उसे पब्लिक करेगा और ना ही ब्लैकमेल ) और इसी के साथ वाइस ओवर आदि आते है जिसमे बनी बनाई वीडियो पर आवाज़ देना ।

इसमे आपको करना क्या होगा ?

 ऊपर जो स्किल बताई गई है , किसी स्किल में आपका इंटरेस्ट है लेकिन उसपर नॉलेज नही है तो आपको घबराने की बात नही है इस समय यूट्यूब विडियो से लेकर विभिन्न प्रकार के एप्प मार्किट में उपलब्ध है । आप आसानी से उसको कर सकते है ।

 
NSDC ESkill India :- इस एप्प को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है , और रजिस्टर करके आप फ्री में कोर्सेस कर सकते है , और आपको हर कोर्से करने के बाद आपको NSDC की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाएगा ।

NAVJYOTI India Foundation :Navjyoti India Foundation इसमे भी आपको फ्री कोर्सेस कराये जाते है। बेहतरीन ट्रेनर द्वारा इसमे आप Digital Marketing , Tally, Data Entry आदि कोर्सेस है जो आपको बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है और इसमें भी आपको NSDC की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाएगा ।


ये साइट काम कैसे करती है?

मान लीजिए आप Fiverr पर साइनअप होते हो तो आपको gigs बनानी होगी यानि कि वह एक शोकेस प्रोडक्ट देख कोई भी खरीदार प्रभावित होगा और आपसे काम करवाने के लिए तैयार होगा (यहां भी यह चीज़ आम है कि लोग gigs भी दोसरो से बनवाते है।)

कैसे आप अर्निंग करेंगे?

हर किसी का मकसद होता है पैसा कमाना, अब एक खरीदार आपकी चमकती दुकान से प्रभावित होकर आता है आपको आर्डर करता है और fiver उससे पूरा पेमेंट ले लेती है । जब आप काम कर देते हो तो fiverr अपना 20% काट कर आपको भेज देती है ।

कोर्सेस कैसे लिए जाए?

कोर्सेस लेने से पहले आप खुद को जज करेंगे अगर आपको लगता है कि आप लिख सकते हो और आप मे रिसर्च का कीड़ा मौजूद है तो आप कॉन्टेंट राइटर बन जाओ अगर एडिटिंग पसन्द है तो फ़ोटो एडिटर या लोगो मेकर बन जाओगे।इसमे आप खुद से सामग्री इकट्ठा करो और सैंपल बनाओ और काम मे बेहतरी लाओ और कोई प्रोफेशनल कोर्स जॉइन करलो । कोशिश करे जो सीखे उसका प्रेटिकल भी करते जाओ । अगर कोर्सेस 15 हज़ार का भी है और सिखाने वाला वयक्ति अपनी फ़ील्ड का मास्टर है तो आप 15 हज़ार देकर सीख लीजिये अगले 2 महीने में इस सीखे होये की मदद से आप दो माह में पैसा वापस लाएंगे।

इन सब मे आप का इंट्रेस्ट नही है तो आप क्या कर सकते है?

आप फेसबुक मार्किट प्लेस जॉइन करके कपड़े , जूते आदि बेच सकते है। आप यूटूबर बन सकते है अगर आपको विडियो बनाना पसन्द है तो ….. लेकिन इसपर भी आपको हल्की फुल्की एडिटिंग और बेसिक सीखनी होगी और यूट्यूब की रिकवायर्मेंट यानि कि 4000 हज़ार घंटे का वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पूरे करने होंगे ।

Saar:-याद रखे य सभी Skill जो ऊपर बताई गई है जो सामान्य है, लेकिन यह सभी Skill है जो आपको दिनों ना सही लेकिन अगर आप मेहनती है तो आने वाले 1 साल में ज़रूर आपको लखपति बना सकती है
और अधिक जानकारी के लिए इस   Link  पर विज़िट करे ।

Comments